We often think about the value of words..I think communication is necessary for every
relation of this world..Lack of necessity creates misunderstanding .So the words are important
for everything..So I write something for the importance of words named "Ahmiyat"
अक्सर बोला करते हैं अहमियत शब्द ...
क्या कभी समझ पाए ईस की गहरायी को ..
कितने परिवर्तनशील है ये अहमियत ...
उम्र के पड़ावों के साथ बदल जाते है ये अहमियत ...
जब हम मासूम होते हैं तब हमारे लिए
पेन , पेंसिल और चित्रकारी रखते है अहमियत ...
धीरे धीरे बाल सुलभ चेष्टाएँ परिवर्तित हो जाते हैं ...
और कुछ शब्द रखने लगते हैं हमारे लिए अहमियत ..
वो शब्द जो हम सुनना चाहते है , रखने लगते हैं अहमियत ..
पर कहने वाला कहता ही नही, शायद नही रखते हम असके लिए अहमियत ..
या कभी कोई और सुनना चाहता है हम से वो शब्द ..
और हम कह नहीं पाते या फिर कहना नही चाहते वो शब्द ..
शायद हम नहीं जानते उन शब्दों की अहमियत ..
उन शब्दों के इंतजार में यूँ ही गुजर जाते है जिन्दगी
जो की रखती है सब के लिए अहमियत .......
No comments:
Post a Comment