Tuesday, February 8, 2011

क्यूँ डरूं मै और किसलिए डरूं?

क्यूँ डरूं मै और किसलिए डरूं ?
क्या इसलिए डरूं?कि मै एक लडकी हूँ,

लेकिन मै न कभी डरी आजतक और न कभी आगे डरूं,
जब आजतक न पाया अंतर कोई तो आगे आने वाले अंतरों से क्यूँ डरूं?

क्यूँ न इतनी सामर्थ्यवान बनूँ,
कि समाज को बदलूँ,

मै बदलूँ और सब कुछ बदल डालूं,
आखिर कौन सी ऐसी कमी मुझ में जो मै डरूं,

क्यूँ न पहुचुं उस ऊंचाई तक ,जहाँ न पहुंचे कभी कोई ,
बादलों तक उड़ जाऊ और आसमान को छु लूँ,

क्या इसलिए डरूं ?
कि मै एक लडकी हूँ,

पर मै न कभी डरूं

क्यूँ कि जो डरे वो न कभी आगे बढे,
पर मै तो हमेशा उन्नति पथ पर चलूँ,

तो क्यूँ न उड़ चलूँ,
आगे बढ़ने का अरमान लिए,

क्यूँ कि रुकना मेरा काम नहीं,
और डरना मेरे पहचान नहीं ,

क्यूँ साहिल के सुकून का इंतजार करूँ,
क्यूँ न समंदर से कश्तियाँ निकलने का मजा लूँ !!

जो की फितरत है मेरी, क्यूँ न इसको कायम रखूं !!
मै बदलूं और समाज को बदल डालूं ,

आखिर क्यूँ डरूं मै और किसलिए डरूं !!

2 comments:

  1. सोचने को मजबूर करती है आपकी यह रचना !
    सार्थक और बेहद खूबसूरत,प्रभावी,उम्दा रचना है..शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. लड़की की दास्तान....संजय भास्कर
    इसी पर मैंने भी कविता लिखी है उम्मीद है पसंद aayege

    ReplyDelete