Thursday, February 24, 2011

क्या लिखूं?

क्या लिखूं?
सच लिखूं  या झूठ का साज सुनाऊं!!

अपने मन का भाव सुनाऊं या चुप  रहूँ,
दुनिया को देखूं और दिखाऊं!!

क्या समझूं ?

उसको बाचूँ जो दिखता है,या उसको समझूँ जो समझाया जाता है1
दुनिया को देखूं, और अलग-अलग बातें सीखूं !!

क्या बताऊ?

अपनी झूटी खुशियाँ दिखलाऊं,
और दुःख का भाव छुपाऊं!!

और क्यूँ न  इन सब से अच्छा करूँ?
क्यूँ न चुप रहूँ !!

इस दोहरेपन को दुनिया की रीत समझूँ ,
ख़ामोशी की आवाज सुनु और सुनाऊं!!

सबकुछ छुपाऊं,
और हंस कर अपना नाम सार्थक करूँ !!

 -हर्षिता   

7 comments:

  1. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (26.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    ReplyDelete
  2. सुंदर कविता...सुंदर विचार !

    ReplyDelete
  3. Er. सत्यम शिवम जी,
    मेरी रचना को पसन्द करने के लिए आभारी हूं।
    मेरी रचना को चर्चा मंच में शामिल करने के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. इस दोहरेपन को दुनिया की रीत समझूँ ,
    ख़ामोशी की आवाज सुनु और सुनाऊं!!

    मनोभावों को खूबसूरती से पिरोया है। बधाई।

    ReplyDelete
  5. मन की उलझन को बखूबी बहुत ही खूबसूरत अभिव्यक्ति दी है ! बहुत सुन्दर एवं भावपूर्ण रचना ! बधाई एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. man ki uljhan kee khoobsoorat abhivyakti..

    ReplyDelete